कोरबा : पुलिस अधीक्षक ने यातायात प्रबंधन की बदली कमान
कोरबा, 19 जुलाई (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी द्वारा ज़िला में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और यातायात प्रबंधन में कसावट लाने हेतु श्रीमती नेहा वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा यातायात प्रबंधन का प्रभार सौपा है। तथा बेनेडिक्ट मिंज, उप पुलिस अधीक्षक को अपने वर्तमान दायित्वों के साथ साथ यातायात व्यवस्था का अतिरिक्त काम सौंपा गया है।
ज्ञात हो कि कोरबा ज़िला औद्योगिक और माइनिंग क्षेत्र होने से वाहनों का दवाब अत्यधिक रहता है जिसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने राजपत्रित अधिकारियों को यातायात की कमान सौपी है।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी / गायत्री प्रसाद धीवर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।