राम नाम के जयकारों के साथ जिले के श्रद्धालु अयोध्या धाम के लिए हुए रवाना

WhatsApp Channel Join Now
राम नाम के जयकारों के साथ जिले के श्रद्धालु अयोध्या धाम के लिए हुए रवाना


धमतरी, 30 जुलाई (हि.स.)।श्री रामलला दर्शन योजना के तहत राम भक्तों का जत्था लगातार अयोध्या धाम पहुंच रहा है। इसी कड़ी में 30 जुलाई को धमतरी जिले के 133 श्रद्धालु राम नाम के जयकारों के साथ अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए। इन श्रद्धालुओं को अलग-अलग स्थानों से जनप्रतिनिधियों द्वारा फूलमाला पहनाकर और हरी झण्डी दिखाकर श्री रामलला दर्शन अयोध्या धाम की यात्रा के लिए रवाना किया गया।

इनमें धमतरी में रामू रोहरा, जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव, उमेश साहू और जनपद सदस्य जागेन्द्र साहू ने रवाना किया। वहीं कुरुद और मगरलोड से नरेश सिन्हा, भवानी यादव, नगरी से प्रकाश बैस और मोहन नाहटा ने तीर्थयात्रियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। तीर्थ यात्रा में जिले के 133 श्रद्धालु में से 100 ग्रामीण एवं 33 श्रद्धालु शहरी क्षेत्र से शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान भोजन तथा अयोध्या में रूकने एवं अन्य सभी प्रकार से व्यवस्था की गई है, ताकि सभी श्रद्धालुगण खुशी-खुशी दर्शन कर सके। वहीं भानपुरी के दानीराम, पीपरछेड़ी के ललित सिन्हा, रांवा के गैंदलाल साहू, छाती के सुरेश, सुनीता, श्री समारू निर्मलकर, मन्नू निषाद, मोहन नेताम सहित सभी तीर्थ यात्रियों ने श्री रामलला दर्शन योजना की प्रशंसा की है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / केशव केदारनाथ शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story