जादू-टोना के शक में बुजुर्ग की हत्या के 03 आरोपित गिरफ्तार

जादू-टोना के शक में बुजुर्ग की हत्या के 03 आरोपित गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
जादू-टोना के शक में बुजुर्ग की हत्या के 03 आरोपित गिरफ्तार


बीजापुर/जगदलपुर, 28 नवंबर(हि.स.)। जिले के भोपालपटनम थाना क्षेत्र अंर्तगत बरदली के जंगल में 25 नवंबर को एक व्यक्ति कुडियम मंगलू निवासी गदामली का शव बरामद हुआ था। आज मंगलवार को भोपालपटनम पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए जादू-टोना के शक में एक बुजुर्ग की हत्या के 03 आरोपितों चिड़ेम हुंगा, चिड़ेम रामा एवं मेट्टा दिनेश को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु हत्या का अंदेशा पाए जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान घटना के संदेही चिड़ेम हुंगा से पूछताछ करने पर बताया कि मृतक द्वारा जादू टोना करने से मेरी पत्नि एवं भतीजा की मृत्यु हुई। इसी आशंका के आधार पर आरोपी चिड़ेम हुंगा ने अपने चाचा चिड़ेम रामा एवं बहनोई मेट्टा दिनेश के साथ मिलकर बांस डण्डा, हाथ मुक्का एवं नुकीले लकड़ी से चोट पहुंचाकर कुडिय़म मंगलू की हत्या कर दी। तीनों आरोपित के विरूद्ध थाना भोपालपटनम् में कार्यवाही उपरान्त आज मंगलवार को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story