वन्य प्राणी भालुओं का रिहाईशी इलाकाें में विचरण करने से लाेगाे में दहशत

WhatsApp Channel Join Now
वन्य प्राणी भालुओं का रिहाईशी इलाकाें में विचरण करने से लाेगाे में दहशत


कांकेर, 15 अक्टूबर (हि.स.)। जिला मुख्यालय के शहरी इलाकाें में वन्य प्राणी भालुओं का रिहाईशी इलाकाें में विचरण करने से स्थानीय निवासियों में दहशत व्यप्त है। हाल ही में दो भालू कांकेर के एक व्यापारी के घर की पार्किंग में नजर आए। यह घटना पार्किंग एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है पार्किंग एरिया में दो भालू घूमते हुए दिख रहे हैं, और लिफ्ट में भी घुसने की कोशिश करते हैं। इसी बीच एक युवक स्कूटी से पार्किंग की ओर आता है और मोबाइल पर बात करता रहता है. भालू भी वहीं घूमते रहते हैं।वीडियो में देख ऐसा लग रहा है की भालू युवक को देख लुका छुपी खेल रहे हो।हालांकि युवक को पास में भालू के मौजूद होने की भनक नहीं लगती है।तभी दूसरा युवक स्कूटी से आता है और वह जैसे ही भालू को देखा है तो वहीं गाड़ी छोड़कर तेजी भाग जाता है।उसे देखकर वहां मौजूद दूसरा युवक भी जान बचाकर भागता है। भालू भोजन-पानी की तलाश में रोजाना आबादी वाले इलाके में पहुंच रहे हैं। इस तरह की घटना से वन विभाग की ओर से सुरक्षा के तमाम दावे खोखले साबित हो रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story