कांकेर : कुंए में गिरा वन्य प्राणी तेंदुआ वन विभाग की टीम ने सुरक्षित बचाया

कांकेर, 19 मार्च (हि.स.)। जिले के दुधवा इलाके के भिमाडीही इमलीपारा में एक वन्य प्राणी तेंदुआ कुएं में गिर गया। ग्रामीणों के माध्यम से रविवार सुबह कुएं में तेंदुआ के गिरने की सूचना मिलने पर रेंजर धनराज साहू सहित वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर तेंदुआ को बचाव के प्रयास शुरू किए। तेंदुए को बाहर निकालने के लिए एक चैली डाली गई, जिसमें तेंदुआ बैठ गया है। इसके बाद वन विभाग ने वहां मौजूद भीड़ को हटाकर कुआ को ढ़क दिया गया है। वन विभाग के रेंजर धनराज साहू ने बताया कि देर शाम के बाद तेंदुआ को निकाला जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।