कांकेर : दिनदहाड़े गोविंदपुर इलाके में वन्य प्राणी भालू घूमता देखा गया

कांकेर, 26 मई (हि.स.)। जिले के गोविंदपुर इलाके में दिनदहाड़े बीच सड़क पर वन्य प्राणी भालू घूमता नजर आया। दिन के वक्त भालू को सड़क पार करता देखकर ट्रैफिक थम सा गया। मौके पर मौजूद लोगों ने भालू का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। भालुओं का पहाड़ी से उतरकर आबादी वाले इलाकों की ओर रुख करना अब कांकेर शहर में आम बात हो चुकी है। भालूओं की आबादी वाले इलाकों में इस तरह देखा जाना खतरनाक माना जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह गोविंदपुर के नजदीक के पहाड़ी से एक भालू उतरकर काफी देर तक सड़क के किनारे आबादी वाले इलाके में घूमता रहा। इसके बाद भालू वापस पहाड़ी की ओर जाने के लिए सड़क पार करने लगा, तो मार्ग से गुजर रहे मोटरसाइकिल सवारों ने तत्काल अपने वाहन कुछ दूरी पर रोक लिए। गर्मी के कारण भोजन-पानी के लिए आबादी वाले इलाके में भालू आ रहे हैं। जिन इलाकों में पहाड़ियां और भालू की मौजूदगी है, वहां जामवंत योजना के तहत लाखों का बजट फलदार पौधे लगाने में खर्च हुए हैं, लेकिन देखरेख के अभाव में सभी पौधे नष्ट हो गए और भालू भोजन-पानी की तलाश में आबादी वाले इलाकों में प्रवेश कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।