कांकेर : राष्ट्रीय राजमार्ग 30 को पार करते हुए देखा गया वन्य प्राणी भालू
कांकेर, 18 मई (हि.स.)। जिले के वन परिक्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर ग्रीनपाम होटल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 30 को पार करते हुए शनिवार को एक वन्य प्राणी भालू देखा गया। लोगों ने अपने मोबाइल में भालू का वीडियो कैद किया है। भालू के रिहाइशी इलाके में आमद से गोविंदपुर मोहल्ले वासियों में भय व्याप्त है। उल्लेखनीय है कि कांकेर वन परिक्षेत्र अंतर्गत गड़िया पहाड़ के इलाके में बड़ी संख्या में वन्य प्राणी भालू का बसेरा है, यहां से प्राय: भालू रिहाइशी इलाके में आ जाते हैं। भालू को अपने रहवास तक सीमित रखने के लिए वन विभाग जामवंत परियोजना बनाकर कार्य कर रही है, बावजूद इसके भालू शहरी क्षेत्रों में विचरण करते देखा जा सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।