वन्य प्राणी भालू का मिला शव, दोनों पंजे गायब, शिकार की आशंका

वन्य प्राणी भालू का मिला शव, दोनों पंजे गायब, शिकार की आशंका
WhatsApp Channel Join Now
वन्य प्राणी भालू का मिला शव, दोनों पंजे गायब, शिकार की आशंका


कांकेर, 11 अप्रेल(हि.स.)। कांकेर वनमंडल अंतर्गत सरोना वन परिक्षेत्र के आछीडोंगरी गांव के जंगल में वन्य प्राणी भालू का शव मिला है। भालू के दोनों पंजे शरीर से गायब हैं, जिससे शिकार की आशंका जताई जा रही है। गांव वालों की सूचना पर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा कर उसका पोस्टमॉर्टम करवाकर आज गुरुवार को भालू के शव का अंतिम संस्कार वन काष्ठागार में किया जाएगा।

वन परिक्षेत्र अधिकारी अब्दुल रहमान खान ने बताया कि मृत भालू के दोनों पंजे गायब हैं। भालू के दाहिने साइड का पंजा 06 इंच कटा हुआ है। साथ ही शव को देखकर लग रहा है कि उसकी मौत 2-3 दिन पहले हुई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि आशंका है कि भालू के पंजों की तस्करी के लिए उसका शिकार किया गया है, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत का पता चल पाएगा। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

--------------

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story