पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर करवाई थी अपने पति की हत्या, भेजे गए जेल

पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर करवाई थी अपने पति की हत्या, भेजे गए जेल
WhatsApp Channel Join Now
पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर करवाई थी अपने पति की हत्या, भेजे गए जेल


रायपुर, 16 जून (हि.स.)। राजधानी के केसरी बगीचा भाठा गांव के पास खारुन नदी में 10 जून को पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव की शिनाख्ती शुरू की। अज्ञात शव की पहचान विधाता यादव पिता जुगरात यादव उम्र 30 वर्ष निवासी सन्यासी पर मुस्कान दुकान के पास खमतराई थाना खमतराई जिला रायपुर के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपित उसकी पत्नी व प्रेमी को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

नगर पुलिस अधीक्षक राजेश देवांगन ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि खारुन नदी में मिले अज्ञात शव की शिनाख्त विधाता यादव के रूप में हुई। 13 जून को एम्स अस्पताल में शव परीक्षण कराया गया। 14 जून को शव प्रशिक्षण प्रतिवेदन प्राप्त हुआ जिसमें विधाता यादव की मौत सिर के पीछे किसी सख्त एवं भोथले वस्तु से बलपूर्वक चोट पहुंचने से होना पाए जाने पर अज्ञात आरोपित के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान मामले की गंभीरता को देखते हुए सायबर सेल रायपुर व थाना पुरानी बस्ती द्वारा टीम गठित कर घटना स्थल के आस पास के अनेकों सीसीटीवी फूटेज व मृतक के करीबियों के मोबाइल नंबरों को खंगाला गया। जांच में पाया गया कि विधाता यादव की पत्नी विधाता यादव के आटो मालिक से मोबाइल पर बात करती है व घटना स्थल पर आटो मालिक अमजद खान का लोकेशन पाए जाने से अमजद खान को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि विधाता यादव ऑटो चलाने का काम करता था। वह ऑटो किराए पर लेकर आटो चलाता है। डेढ़ वर्ष पूर्व विधाता यादव की पत्नी मीना यादव से ऑटो मलिक अमजद खान की बात होने लगी वे एक दूसरे से प्यार करने लगे और उन दोनों के मध्य शारीरिक संबंध स्थापित होते गया आज से चार पांच माह पूर्व अमजद खान अपने नाम का एक मोबाइल फोन और अपने नाम का एक सिम मीना यादव को दिया जिसे दोनों बात करते थे।

इसी मध्य विधाता यादव को अपनी पत्नी मीना यादव व ऑटो मलिक अमजद खान के मध्य संबंध का पता चलने पर वह अपनी पत्नी मीना यादव के साथ गाली-गलौच कर मारपीट करने लगा तथा अपने मालिक अमजद खान के साथ भी गाली गलौज करता था। मीना यादव आरोपित प्रेमी अमजद खान के साथ जीवन बिताना चाहती थी, इसलिए उसके कहने पर अमजद खान ने अपने ऑटो चालक अन्नू प्रजापति को योजना से अवगत कराकर अपने साथ 09 जून की रात्रि को दारू पार्टी करने के बहाने अपने गैरेज पर में विधाता यादव को बुलाया और अनु प्रजापति के साथ उसके ऑटो में लेकर पुलिस लाइन के पास शराब दुकान से शराब लेकर खुड़मुड़ा घाट पुल के ऊपर भाटा गांव ले गए, जहां तीनों ने मिलकर शराब पिए।

लगभग 9:30 बजे के आसपास अमजद खान ने ऑटो में रख लोहे की पटिया से विधाता यादव के सिर के पीछे गंभीर चोट पहुंचाया जिससे विधाता यादव जमीन पर गिर गया अमजद खान तथा अनु प्रजापति मिलकर उठाकर विधाता यादव को पुल से नीचे पानी में फेंक दिए घटनाक्रम के दौरान विधाता की पत्नी मीना यादव लगातार फोन से अपने प्रेमी अमजद के साथ संपर्क में रही और जानने का प्रयास करती रही। आरोपितों के विरुद्ध पर्याप्त सबूत पाए जाने से 16 जून रविवार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story