कुएं में घुसे दो युवकों की करंट से दर्दनाक मौत

WhatsApp Channel Join Now
कुएं में घुसे दो युवकों की करंट से दर्दनाक मौत


धमतरी, 22 जुलाई (हि.स.)।पुराना टुल्लू पंप निकालने कुएं में घुसे दो युवकों की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना की खबर के बाद ग्रामीणों ने पुलिस की मौजूदगी में दोनों के शव रस्सी से बांधकर कुएं से बाहर निकाला। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।

कुरूद थाना से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम परखंदा के भाठापारा स्थित एक बाड़ी में सूखा कुआं है, वहां टुल्लू पंप लगा हुआ था। पानी सूखने के बाद कुएं से टुल्लू पंप को निकालने के लिए 22 जुलाई की अलसुबह पांच बजे परखंदा निवासी लोकेश पटेल 33 वर्ष पुत्र नरेश पटेल रस्सी के सहारे कुएं में नीचे गया और टुल्लू पंप को निकालने लगा। इस दौरान टुल्लू पंप में करंट आ गया। करंट से बचने लोकेश चीखने-चिल्लाने लगा, तभी वहां खड़े दीनदयाल दीवान 32 वर्ष पुत्र प्रसाद दीवान ग्राम गाड़ाडीह निवासी उन्हें तड़पते देख कुएं में उतरकर छुड़ाने कोशिश किया, तो वह भी करंट की चपेट में आ गया। कुछ समय बाद मौके पर दोनों की करंट से दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई, तो कुरूद पुलिस में दी।

पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से दोनों का शव रस्सी से बाहर निकाला। पोस्टमार्टम पश्चात शव अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को सौंप दिया है। कुरूद पुलिस ने बताया कि दोनों म़ृतक मोटरपंप निकालने संबंधी कार्य लंबे समय से कर रहे थे। मृतक लोकेश पटेल राजिम क्षेत्र के ग्राम सुंदरकेरा नयापारा निवासी है, जो चार-पांच सालों से अपने ससुराल परखंदा में रहकर काम कर रहा था। पुलिस ने बताया कि टुल्लू पंप का स्वीच बंद था, लेकिन अर्थिंग तार में करंट सप्लाई हो जाने के कारण यह घटना हुई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / केशव केदारनाथ शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story