बलौदाबाजार : बांट–माप, कांटा व इलेक्ट्रॉनिक तौल का किया जा रहा सत्यापन

WhatsApp Channel Join Now
बलौदाबाजार : बांट–माप, कांटा व इलेक्ट्रॉनिक तौल का किया जा रहा सत्यापन


- 16 सितंबर तक जारी रहेगा शिविर

बलौदाबाजार, 13 सितंबर (हि. स.)। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश में नापतौल विभाग बलौदा बाजार द्वारा भाटापारा के जनक नंदिनी धर्मशाला परिसर माता देवालय वार्ड में बांट–माप ,कांटा ,इलेक्ट्रॉनिक तौल यंत्रों आदि उपकरणों के सत्यापन के लिए शिविर का आयोजन किए जा रहे हैं।

उक्त शिविर 9 सितंबर से प्रारंभ हुआ है जो 16 सितंबर तक चलेगा। कल दिनांक तक भाटापारा नगर के 722 व्यापारियों द्वारा सत्यापन कराया जा चुका है।

उल्लेखनीय है कि, विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 की धारा 24 के अनुसार बांट माप तौल यंत्रों, इलेक्ट्रोनिक तौल यंत्रों का उपयोग पूर्व सत्यापन कराना अनिवार्य है। जांच के दौरान बांट माप तौल यंत्रों का सत्यापन नही पाए जाने पर जब्ती और जुर्माने की कार्यवाही किया जाएगा। इसलिएआई सभी बांट माप तौल यंत्र उपयोग करने वाले किराना व्यापारी,हार्ड वेयर,सब्जी,मांस विक्रेता कपड़ा,ज्वैलर्स, मंडी आदि व्यापारियों से अपील है कि शिविर में आकर सत्यापन जरूर कराएं।

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story