26 गांव के साप्ताहिक बाजार मतदान के दिन 26 अप्रैल को नहीं लगेंगे
कांकेर, 25 अप्रेल(हि.स.)। जिले के कांकेर लोकसभा चुनाव के लिए 26 अप्रैल को मतदान किया जाएगा। मतदान की प्रक्रिया प्रभावित न हो इसके लिए जिले में मतदान के दिन 26 अप्रैल को लगने वाले साप्ताहिक बाजारों की तिथि व दिन में परिवर्तन किया गया है। जिला प्रशासन व चुनाव आयोग के इस आदेश के बाद जिले के कुल 26 गांव में लगने वाले साप्ताहिक बाजार अब 26 अप्रैल को नहीं लगेंगे। इनमें 16 गांव के साप्ताहिक बाजार एक दिन पहले आज गुरुवार 25 अप्रैल को तथा 6 गांव के साप्ताहिक बाजार एक दिन बाद 27 अप्रैल शनिवार को आयोजित होंगे। वहीं 4 गांव के बाजार चुनाव को देखते स्थगित कर दिए गए हैं। इसके लिए गांव में मुनादी भी कराई गई है। जनपद पंचायत चारामा के ग्राम पंचायत कोटत में 26 अप्रैल शुक्रवार की जगह अगले दिन शनिवार को साप्ताहिक बाजार लगेगा। ग्राम कोटेला व बासनवाही में गुरुवार को और किलेपार में अगले दिन शनिवार को बाजार लगेगा। जनपद पंचायत कांकेर अंतर्गत ग्राम पंचायत कोदागांव, बागोडार, बेवरती, मरकाटोला और सरंगपाल में 27 अप्रैल शनिवार को साप्ताहिक बाजार लगेगा। जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत कोयलीबेड़ा, हरनगढ़ और नागलदण्ड में साप्ताहिक बाजार को स्थगित किया गया है। इसी तरह जनपद पंचायत अंतागढ़ के ग्राम पंचायत अर्रा में लगने वाला साप्ताहिक बाजार को भी स्थगित किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।