कोरबा : हम अंतिम राउंड तक बढ़त बनाएंगे, रिकॉर्ड वोट से जीतेंगे : लखन लाल देवांगन
कोरबा, 3 दिसंबर (हि. स.)। कोरबा सीट से प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिह अग्रवाल के सामने खड़े भाजपा नेता लखनलाल देवांगन 8वें राउंड की गिनती के बाद 12960 वोट से आगे चल रहे हैं।
भाजपा उम्मीदवार देवांगन से जब बात की तो उन्होंने कहा कि जो परिणाम आ रहा है, यह अप्रत्याशित नहीं हैं। क्षेत्र की जनता बदलाव चाहती थी। कांग्रेस के भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी थी। मोदी की गारंटी पर विश्वास कर जनता ने वोट किया है।
लखन ने कहा कि हम अंतिम राउंड तक बढ़त में रहेंगे और रिकॉर्ड वोट से चुनाव जीतेंगे। लगातार बढ़त से भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त खुशी का माहौल है।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।