बिलासपुर : हम मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं और जीत रहे : सचिन पायलट

बिलासपुर : हम मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं और जीत रहे : सचिन पायलट
WhatsApp Channel Join Now
बिलासपुर : हम मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं और जीत रहे : सचिन पायलट


बिलासपुर/रायपुर, 28 अप्रैल (हि.स.)। कांग्रेस और इंडिया एलायंस के हर उम्मीदवार मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं और हम जीत रहे हैं, मैं ऐसा मानता हूं। वो हमारे नेताओं को व्यक्तिगत टारगेट कर रहे हैं इसे कुछ लाभ मिलने वाला नहीं है। यह बयान छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी और एआईसीसी महासचिव सचिन पायलट ने आज रविवार को बिलासपुर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि, पहले दो चरण में जो हुआ है उससे बेहतर हमारा परफॉर्मेंस लास्ट चरण में होगा। हमारा जो चुनाव है मेनिफेस्टो के आधार पर है, विचारधारा के आधार पर है। 5 साल का हमारा सकारात्मक रोड मैप क्या है, हम उस पर चर्चा कर रहे हैं। केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए पायलट ने कहा कि, मुझे बड़ा दुख है कि जो सत्ताधारी दल है और जिनकी सरकार पिछले 10 सालों से दिल्ली में है, उनका काम भाषण मात्र है। कभी वो प्रियंका गांधी के बारे में बोलते हैं तो वो कभी राहुल गांधी के बारे में व्यक्तिगत स्तर पर बात करते हैं, जिसका कोई लाभ नहीं है। इन नकारात्मक बात को जनता खूब समझ रही है। पहले दो चरण में भाजपा बैकफुट में है, यह उनके भाषण में दिख रहा है।

सचिन पायलट ने मुस्लिम तुष्टिकरण के सवाल पर कहा कि,भाजपा बात कर रही है मंगलसूत्र की, मंदिर- मस्जिद की, हिंदू-मुस्लिम की और हम मनरेगा और एमएसपी की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, हमारे मेनिफेस्टो में जो लिखा है वह साफ-साफ है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद/केशव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story