बिलासपुर से सांसद तोखन साहू को कैबिनेट में जगह मिलने की खबर से लोरमी में खुशी की लहर

WhatsApp Channel Join Now

रायपुर, 9 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के मंत्रिमंडल में छत्तीसगढ़ से बिलासपुर जिले के सांसद तोखन साहू को स्थान मिल सकता है। तोखन साहू को पीएमओ से फोन आने की जानकारी सामने आ रही है। वहीं सांसद के गृह ग्राम में कैबिनेट में जगह मिलने की खबर मिलने से खुशियाें की लहर दौड़ गई है।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में से 10 सीटों पर भाजपा के सांसद जीते हैं, जिनमें कई दिग्गज पूर्व सांसद रह चुके हैं। किसान परिवार में जन्मे पले बढ़े सरपंच से लेकर विधायक का सफर करने के बाद पहली बार तोखन साहू सांसद बने हैं, उन्हें केंद्रीय नेताओं ने केंद्रीय राज्य मंत्री बनाने का फैसला लिया है। इस खबर के आते ही बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के नागरिकों और भाजपाइयों में खुशी की लहर दौड़ गई है। सांसद के गृह ग्राम लोरमी में भी खुशियां मनाई जाने लगी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / चंद्रनारायण शुक्ल / गेवेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story