कोरबा में बारिश का कहर : घरों में घुसा पानी, एसईसीएल गेवरा खदान में मिट्टी में दबी मशीनें

WhatsApp Channel Join Now
कोरबा में बारिश का कहर : घरों में घुसा पानी, एसईसीएल गेवरा खदान में मिट्टी में दबी मशीनें


कोरबा में बारिश का कहर : घरों में घुसा पानी, एसईसीएल गेवरा खदान में मिट्टी में दबी मशीनें


कोरबा में बारिश का कहर : घरों में घुसा पानी, एसईसीएल गेवरा खदान में मिट्टी में दबी मशीनें


कोरबा, 09 अगस्त (हि.स.)। कोरबा में मूसलाधार बारिश के बाद एसईसीएल गेवरा खदान में बाढ़ की स्थिति रही। खदान में खडी कई मशीनें पथरीली मिट्टी की बहाव में दब गई। केजेएसएल कंपनी के यार्ड समेत क्षेत्र में तबाही का मंजर देखने को मिला। इसके अलावा नदी-नाले भी उफान पर हैं।

दरअसल, गुरुवार रात से हो रही भारी बारिश से दादर नाला के साथ ही आस-पास का इलाका जल मग्न हो गया। दादर सड़क पानी में डूब गई, जिससे मार्ग के दोनों तरफ से आवाजाही बंद रही। वहीं परशुराम नगर के कई घरों में पानी घुस गया। वह अपने घरों में ही कैद रहे।

मानिकपुर निवासी राजेश लहरी ने बताया कि ग्राम पंचायत ढोढातराई में तेज बारिश के कारण वॉल के बगल से पानी के तेज बहाव में सड़क कटती चली गई और बड़ा हिस्सा पानी में बह गया। सड़क कटने से ढोढातराई ग्राम का अन्य आश्रित ग्राम जामपानी, छातापाठ, लबेद , सुपातराई आदि गांवों से संपर्क टूट गया है, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानियां हो रही हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी / चन्द्र नारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story