रायपुर : राजधानी समेत प्रदेश के अन्य इलाकों में बारिश , आज तेज आंधी के साथ ओले गिरने की चेतावनी

रायपुर : राजधानी समेत प्रदेश के अन्य इलाकों में बारिश , आज तेज आंधी के साथ ओले गिरने की चेतावनी
WhatsApp Channel Join Now
रायपुर : राजधानी समेत प्रदेश के अन्य इलाकों में बारिश , आज तेज आंधी के साथ ओले गिरने की चेतावनी


रायपुर, 13 मई (हि.स.)। राजधानी समेत प्रदेश के अनेक हिस्सों में रविवार को सुबह से लेकर रात तक गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है।राजधानी रायपुर समेत अन्य कई जिलों में बीती रात बारिश हुई है और सोमवार सुबह भी बादल छाए हुए हैं। रायपुर-जगदलपुर मार्ग पर कई जगह पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गए है।कई जगहों पर बिजली के तार टूटने से गांवों में बिजली गुल हो गई है। वहीं किसानों की फसलों को भी नुकसान हुआ है।

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिनों तक छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ कई इलाकों में बारिश की संभावना हैं।तेरह मई से बारिश, अंधड़ और गरज-चमक पड़ने की गतिविधियां बढ़ेंगी ।

रायपुर मौसम विभाग के के मौसम वैज्ञानिक ने बताया एक पूर्व पश्चिम द्रोणिका पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर स्थित चक्रवात पूर्वी उत्तर प्रदेश बिहार और पश्चिम बंगाल होते हुए दक्षिण असम तक समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है। दूसरा द्रोणिका पूर्वी मध्य प्रदेश से विदर्भ मराठवाड़ा आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु तक फैला हुआ है। जो समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है। एक चक्रवात पूर्वी झारखंड और उसके आसपास के क्षेत्र में समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इसके प्रभाव से ई जिलों में बारिश होगी और तेज हवाएं चलेगी।बस्तर के जिलों में ज्यादा बारिश की संभावना बनी हुई है।

रविवार रात बालोद, बस्तर, बेमेतरा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, जशपुर, कबीरधाम, कांकेर, खैरागढ़, छुईखदान, गंडई, कोंडागांव, महासमुंद, मुंगेली, नारायणपुर, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव, सुकमा जैसे क्षेत्रों में गरज चमक के साथ तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव शर्मा / गेवेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story