राशन दुकान संचालक की मनमानी से त्रस्त वार्डवासियों ने किया प्रदर्शन

राशन दुकान संचालक की मनमानी से त्रस्त वार्डवासियों ने किया प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
राशन दुकान संचालक की मनमानी से त्रस्त वार्डवासियों ने किया प्रदर्शन


कांकेर, 25 जून (हि.स.)। जिले के नगर पालिका के संजय नगर वार्ड में शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालक ने हितग्राहियों से थंब लगवाकर उन्हें महीनों से राशन नहीं दिया। वार्डवासियों ने इसका विरोध करते हुए राशन दुकान संचालक को हटाने की मांग को लेकर दुकान के बाहर प्रदर्शन किया। पार्षद ने फूड इंस्पेक्टर को बुलाया, उन्होंने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद हितग्राही वार्डवासी शांत हुए।

संजय नगर वार्ड की गंगा बाई ने बताया कि राशन दुकान संचालक सभी से थंब लगवाकर चावल नहीं दिया है। कई लोगों को करीब तीन माह से थंब लगाने के बाद भी चावल नहीं दिया गया है। इसी तरह मोहल्ले के अधिकतर लोगों से थंब लगाकर सिर्फ शक्कर देकर चावल दो दिन बाद आकर लेने की बात कही और दो दिन बाद जाने पर हितग्राहियों से कहा कि आप चावल ले गए, संचालक के इस जवाब से आक्रोशित हितग्राही सभी वार्डवासी एक होकर संचालक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हितग्राहियों ने वार्ड पार्षद को मौके पर बुलाया, पार्षद ने इसकी सूचना खाद्य विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही फूड इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचकर हितग्राहियों का बयान लेकर जांच कर कड़ी कर्रवाई की बात कही है। संजय नगर वार्डवासियों की मांग है कि दुकान संचालक को हटाया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे/

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story