समस्याओं के निराकरण के लिए शिविर पहुंचे वार्डवासी
धमतरी, 7 अगस्त (हि.स.)। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अंतर्गत जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन 7 अगस्त को इंडोर स्टेडियम में किया गया। यहां पर वार्डवासियों ने वार्ड की विभिन्न समस्याओं से नगर निगम आयुक्त को अवगत कराया।
इंडोर स्टेडियम में लगाए गए जन समस्या निवारण शिविर में पोस्ट आफिस और अन्य वार्डों की समस्याओं को का आवेदन लेकर राजेश ठाकुर प्रभारी सदस्य लोक कम शाखा नगर पालिक निगम धमतरी के द्वारा शिविर में स्वयं उपस्थित होकर आवेदन जमा करवाया गया। वार्ड की समस्याओं से आयुक्त विनय कुमार पोयम को अवगत कराया गया। वार्ड की समस्याओं के बारे में अन्य लोग भी पहुंचे। इसी तरह से एकलव्य खेल परिसर में आयोजित शिविर में गोकुलपुर वार्डवासियों द्वारा ज्ञापन सौंप कर समस्याओं के निराकरण करने की मांग रखी गई। मुख्य रूप से गोकुलपुर वार्ड के भटगांव रोड पुलिया से सार्वजनिक शौचालय तक नाली का निर्माण, जेडी कालोनी में सीमेंटीकारण, मोहन साहू घर से रंजित ध्रुव तक दो नग विद्युत पोल लगाने, भटगांव रोड शिवनगर कॉलोनी में विद्युत पोल और ट्रांसफार्मर लगाने, सत्संग भवन के पास गोठान को पूर्ण करने, खाली विद्युत पोल में नया स्ट्रीट लाइट सेट लगाने, हाई मास्क लाइट बंद है उसे सुधार करने ज्ञापन दिया गया। पूर्व पार्षद महेश साहू, विजय साहू एवं श्रीराम यादव द्वारा नवनिर्मित एवं वार्ड में स्थित ठाकुर देव के पास आंगनबाड़ी केंद्र का रिपेयरिंग एवं सामुदायिक भवन का रिपेयरिंग अखाड़ा के पास स्थित पंप हाउस का डिस्मेंटल करने एवं गोकुलपुर स्कूल में शेड निर्माण सत्संग भवन के पास विद्युत केवल तार डेढ़ साल से खराब है जिसे बदलने, राष्ट्रीयस्तर के व्यायाम शाला निर्माण करने राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को निगम में पदस्थ करने सहित वार्ड के विभिन्न मांग को लेकर आवेदन दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / चन्द्र नारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।