दीनदयाल उपाध्याय वार्डवासियों ने सड़क पर कचरे के साथ किया प्रदर्शन



जगदलपुर, 18 मार्च(हि.स.)। पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड को स्वच्छ वार्ड का पुरस्कार 15 अगस्त 2010 को प्राप्त हुआ है, यह वार्ड अपनी हरियाली के लिए स्वच्छता के लिए शहर में अपनी पहचान रखता है। विगत 2 वर्ष से वार्ड में डोर टू डोर कचरा संकलन की गाड़ी जो पुरानी हो चुकी है और लगातार खराब होता रहता है। माह में 5 से 10 दिन गाड़ी वार्ड में कार्य नहीं कर पा रहा है, गाड़ी पुराने होने की जानकारी लगातार पार्षद के द्वारा महापौर निगम आयुक्त और स्वच्छता विभाग को दी जाती रही है, और पूरे विभाग के संज्ञान में हैं।

विगत कुछ महीनों से डोर टू डोर कचरा संकलन की गाड़ी खराब रहने से वार्डवासियों के कचरे का निष्पादन समय पर नहीं हो रहा हैं, और निगम के तुगलकी फरमान, कचरे का वर्गीकरण करवाना, स्वच्छता दीदियों के साथ वार्ड वासियों की परेशानी का कारण बन गया है। शनिवार सुबह दीनदयाल उपाध्याय वार्ड वासियों ने निगम को सूचना देने के बाद भी 9:30 बजे तक निगम ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, इससे नाराज होकर वार्ड वासियों ने अपने घरों का कचरा लेकर सडक़ में पहुंचे और सड़़क को जाम कर दिया।

जिस तरह से अलग-अलग चार-पांच प्रकार के कचरे की मांग हर घर से हो रही है और इसे वर्गीकरण करने में जो समय लग रहा है ऐसे में कचरा वाहन के साथ दो स्वच्छता दीदी के द्वारा पूरे वार्ड का कचरा संकलन नहीं होने से वार्ड वासियों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है प्रतिदिन वार्ड का कोई ना कोई भाग कचरा संकलन से वंचित रह जाता है। लगातार गाड़ी खराब होने से वार्ड में पूरा कचरा नहीं लिये जाने से, काफी दिनों से परेशानियों का सामना वार्डवासी कर रहे थे, इसकी सूचना नगर निगम को होने के बाद भी निगम के द्वारा वार्ड की सुध नहीं ली गई। वार्ड की नालियां घर के कचरे से भरता जा रहा है, ऐसे में निगम की उदासीनता को लेकर आज वार्ड वासियों का गुस्सा फूटा।

निगम नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने कहा कि, महापौर सफीरा साहू के नेतृत्व में नगर निगम दलगत और ओछी राजनीति पर उतर आया है। भाजपा पार्षद वाले वार्डों में नगर निगम मूलभूत सुविधाओं के लिए पार्षदों को तरसा रहा है। झाड़ू, ठेला, चूना, ऑटो सफाई कर्मी, वार्ड के विकास से संबंधित सभी निर्माण कार्य, रोड, नाली, डामरीकरण सभी में नगर निगम दोगली एवं दोयज दर्जे की राजनीति कर रहा है। डेंगू बीमारी में सैकड़ों की संख्या में बीमार और कईयों के मौत का दंश झेलने के पश्चात भी नगर निगम की हरकतों में कोई अंतर नहीं आया है। सफाई जैसी व्यवस्था चाक चौबंद करने की बजाए निगम अब दलगत राजनीति कर भाजपा पार्षदों के वार्डों को संसाधन से विमुक्त कर ऑटो और ठेला भी मुहैया कराने में विफल हो रहा है।

इस प्रदर्शन में पार्षद नरसिंह राव, राजपाल कसेर, समेत वार्ड के शेखर साव, रोशन झा सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story