जगदलपुर : ग्राम कलेपाल और चांदामेटा में होगा पहली बार मतदान

WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : ग्राम कलेपाल और चांदामेटा में होगा पहली बार मतदान


जगदलपुर, 06 नवम्बर (हि.स.)। जिले के अति संवेदनशील क्षेत्र कहे जाने वाले इलाके में मतदान करवाना एक चुनौती है। इस चुनौती को जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के मार्गदर्शन में सोमवार को मतदान दलों के कर्मियों के उत्साह और विश्वास से मतदान करवाने के लिए दलों को रवाना किया गया। जिले के जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चांदामेटा और चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कलेपाल में पहली बार मतदान उसी गांव में किया जाएगा। मतदान सामग्री के वितरण के दौरान कलेक्टर विजय ने दोनों मतदान केन्द्रों के कर्मियों को मिलकर प्रोत्साहित किया। उन्होंने दोनों जगहों दलों को विशेष शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया। उल्लेखनीय है कि ग्राम कलेपाल के मतदान केंद्र में 415 मतदाता हैं, जिसमें 219 महिला, 196 पुरुष मतदाता हैं। इससे पहले ग्राम कलेपाल के मतदाता बीसपुर जाकर मतदान करते थे। इसी प्रकार ग्राम चांदामेटा में 337 मतदाता हैं, जो पहले छिंदगुर के मतदान केंद्र में मतदान करते थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story