बीजापुर : नक्सल क्षेत्रों से मतदान के तीसरे दिन हेलीकाॅप्टर से पहुंचा मतदान दल
बीजापुर, 09 नवंबर (हि.स.)। जिले के घुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र से विधानसभा चुनाव को संपन्न कराने के बाद मतदान दल आज गुरुवार को हेलीकाॅप्टर से बीजापुर पहुंच रहे हैं। बीजापुर विधानसभा के पुसनार, गंगालूर तर्रेम, पामेड़, बेदरे, फरसेगढ़, कुटरू, उसूर व मिरतुर क्षेत्र के सैकड़ों मतदान कर्मियों को हेलीकाॅप्टर द्वारा गुरुवार सुबह से लाने का क्रम जारी है।
गंगालूर, पुसनार व रेड्डी में रुके मतदान कर्मियों ने बताया कि कैंप में सुरक्षित रहे लेकिन मतदान समाप्ति के बाद तीन दिन तक एक स्थान पर बिना काम के कैंप के अंदर रहना पड़ा। साथ ही परिजनों की चिंता हम लोगों को परेशान करता रहा। नेटवर्क होने के बाद भी हम लोगों को अपने घर पहुंचने की चिंता रही। उल्लेखनीय है कि नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान के लिए हेलीकाॅप्टर से ही 03 नवंबर को मतदान दलों को रवाना किया गया था, और सुरक्षा की दृष्टिकोंण से सभी की वापसी भी हेलीकाॅप्टर से ही होना था।
बीजापुर एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने बताया कि मतदान कर्मियों को सुरक्षा की दृष्टि से कैंप में रखा गया था। ईवीएम व पीठासीन अधिकारी को मतदान के दूसरे दिन ही लाया गया था। अतिसंवेदनशील क्षेत्र होने के कारण मतदान कर्मियों को सुरक्षित हेलीकाॅप्टर से बीजापुर लाया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।