रायपुर उत्तर विधानसभा में मतदान से लेकर सुरक्षा तक की सारी जिम्मेदारी महिलाओं के हाथ

रायपुर उत्तर विधानसभा में मतदान से लेकर सुरक्षा तक की सारी जिम्मेदारी महिलाओं के हाथ
WhatsApp Channel Join Now
रायपुर उत्तर विधानसभा में मतदान से लेकर सुरक्षा तक की सारी जिम्मेदारी महिलाओं के हाथ


रायपुर, 16 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ की रायपुर उत्तर विधानसभा में महिलाएं शुक्रवार 17 नवंबर को मतदान की सारी जिम्मेदारी संभालेगी।यहां के सभी 201 संगवारी बूथ हैं। यहां पीठासीन अधिकारी से लेकर मतदान अधिकारी तक सभी महिलाएं ही हैं।

निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रत्यक्ष रूप से 804 महिलाओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है और लगभग 200 महिलाएं रिजर्व रखी गई हैं।इस विधानसभा की आब्जर्वर भी एक महिला आईएएस अधिकारी विमला आर हैं. उनकी लायजनिंग अधिकारी भी महिला ही हैं। अधिकांश बूथों में सुरक्षा की जिम्मेदारी भी महिलाओं के ही जिम्मे हैं।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भी आईएएस आफिसर रीना बाबा साहब कंगाले द्वारा दी गई जानकारी अनुसार 201 बूथों में सभी महिला पीठासीन अधिकारी होंगी और 603 मतदान अधिकारी होंगी।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने इस संबंध में बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया शुरू होते ही हमें यह विचार आया कि क्यों न जिले की एक विधानसभा में निर्वाचन का पूरा दायित्व महिलाओं को सौंपा जाए. सभी ने इस विचार को सराहा, फिर हमने इसकी योजना बनाई। यह ऐतिहासिक अवसर है जब पूरी टीम महिलाओं की है और इतने महत्वपूर्ण दायित्व को अकेले ही पूरा करेंगी।कलेक्टर भुरे ने बताया कि रायपुर दक्षिण विधानसभा में भी आधे बूथों पर महिला अधिकारी ही होंगी।

हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story