जांजगीर: मतदान कर्मियों का मतदान केन्द्रों में फूल माला व तिलक लगाकर हुआ स्वागत

WhatsApp Channel Join Now
जांजगीर: मतदान कर्मियों का मतदान केन्द्रों में फूल माला व तिलक लगाकर हुआ स्वागत


जांजगीर: मतदान कर्मियों का मतदान केन्द्रों में फूल माला व तिलक लगाकर हुआ स्वागत














































कोरबा/जांजगीर-चांपा, 07 मई (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान 7 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया जाना है। सोमवार को जब मतदान सामग्री के साथ मतदान दल मतदान केन्द्र पहंुचा तो ग्रामीणों ने उनका फूलों की माला और तिलक लगाकर आत्मीय स्वागत किया।

जनपद बलौदा में ग्राम नवागांव के आदिवासी आदर्श मतदान केंद्र आदिवासी महिलाओं द्वारा मतदान दल का परंपरागत स्वागत किया गया। इसके साथ ही जिले के मतदाताओं के स्वागत के लिए मतदान केन्द्र तैयार हो गए। जिले में 11 आदर्श मतदान केन्द्र अलग-अलग थीम के आधार पर तैयार किये गये है। इनमें गेरूवा आर्ट, रैनबो (इंद्रधनुष), कोसा कांसा कंचन, बैराज थीम, ब्लेक एंड व्हाईट, इंडिया गेट, आदिवासी संस्कृति, ईकोफ्रेंडली, पारंपरिक बांस शिल्प, वर्ली आर्ट व जल संरक्षण की थीम पर साज-सज्जा कर सुशोभित किया गया है। इन मतदान केन्द्रों को देखकर मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story