सामान्य प्रेक्षक की मौजूदगी में निर्वाचन कराने मतदान दलों का रेंडमाइजेशन से हुआ गठन
बेमेतरा, 24 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 07 दुर्ग अंतर्गत बेमेतरा जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 68 साजा, 69 बेमेतरा और 70 नवागढ़ के मतदान दलों के गठन का कार्य बुधवार को पूरा हुआ। निर्वाचन आयोग के साफ्टवेयर में रेंडमाइजेशन प्रक्रिया से मतदान दल गठित किए गए।
रेंडमाइजेशन जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस के बैठक कक्ष में सामान्य प्रेक्षक (ऑब्जर्वर) एसबी शेट्टीनावर (आईएएस) की मौजूदगी में हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
प्रथम रेंडमाइजेशन में निर्वाचन में ड्यूटी करने वाले अधिकारी-कर्मचारी चयनित किए गए थे। अभी दूसरे चरण के रेंडमाइजेशन से मतदान दल बनाए गए। विधानसभा वार दल बनाए गए हैं। टीम के सदस्यों को अभी यह नहीं पता कि उन्हें किस बूथ में मतदान कराने जाना है। यहां तक वे आपस में परिचित भी नहीं हैं। सामग्री वितरण के समय ही उन्हें बूथ बताकर रूट चार्ट के अनुरूप रवाना किया जाएगा।
डीआईओ रोहित चन्द्रवंशी के नेतृत्व में उनकी टीम ने रेंडमाइजेशन की कार्रवाई पूर्ण की। मतदान दलों का प्रशिक्षण हो गया है। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत टेकचन्द्र अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी गुडू लाल जगत, अपर कलेक्टर डाॅ. अनिल वाजपेयी, सर्व एसडीएम, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।