लोकसभा कांकेर के लिए 26 अप्रैल को होगा मतदान, सभी मतदान दल हुए रवाना

लोकसभा कांकेर के लिए 26 अप्रैल को होगा मतदान, सभी मतदान दल हुए रवाना
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा कांकेर के लिए 26 अप्रैल को होगा मतदान, सभी मतदान दल हुए रवाना


कांकेर, 25 अप्रैल(हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन-2024 के अंतर्गत दूसरे चरण में संसदीय निर्वाचन क्षेत्र कांकेर-11 के लिए 26 अप्रैल को मतदान सम्पन्न होगा। जिले के तीनों विधानसभा के सभी 727 मतदान केंद्रों में से अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों के लिए मतदान दल के 58 कर्मचारी-अधिकारी 24 अप्रैल को रवाना हो चुके हैं। वहीं बाकी बचे हुए अन्य सभी मतदान केंद्रों के लिए आज 25 अप्रैल को गुरुवार सुबह ग्राम नाथिया नवागांव के शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित मतदान सामग्री वितरण केंद्र में कांकेर विधानसभा के 240 और भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के 266 मतदान केंद्रों के लिए सामग्री का वितरण कर मतदान दलों को रवाना किया गया। इसके अलावा अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतागढ़ एवं पखांजूर वितरण केंद्र से भी मतदान दलों को रवाना किया गया।

इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिंह ने मतदान दल के सदस्यों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया और निर्वाचन हेतु सौंपे गए दायित्वों का बेहतर ढंग से निर्वहन करने की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी अपने-अपने मतदान केंद्रों में सुव्यवस्थित रूप से शत-प्रतिशत मतदान कराने का प्रयास करें।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story