जगदलपुर : जिला अधिवक्ता संघ चुनाव का मतदान 25 नवंबर को

जगदलपुर : जिला अधिवक्ता संघ चुनाव का मतदान 25 नवंबर को
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : जिला अधिवक्ता संघ चुनाव का मतदान 25 नवंबर को


जगदलपुर, 11 नवंबर (हि.स.)। जिला अधिवक्ता संघ जगदलपुर के स्थगित किये गये चुनाव हेतु कार्यक्रम की घोषणा शनिवार को कर दी गई है। जिसके तहत अतिरिक्त मतदाता सूची का प्रकाशन 20 नवंबर की शाम 04 बजे किया जाएगा। नाम वापसी की तिथि एवं अभ्यर्थियों के नाम का प्रकाशन 21 नवंबर की दोपहर 12 से 02 बजे तक। डाक मतपत्र 22 नवंबर की सुबह 11 से 02 बजे तक, अभ्यर्थी 24 नवंबर की दोपहर 02 बजे तक ग्रंथालय भवन में अपना पक्ष रख सकते हैं। मतदान 25 नवंबर सुबह 11 से शाम 04 बजे के बीच पूरा होने तक संपन्न किया जाएगा। इसके साथ ही ऐसे सदस्य जो 20 नवंबर की शाम 05 बजे तक सदस्यता शुल्क जमा करेंगे उनके नाम भी मतदाता सूची में शामिल किए जाएंगे और वे मतदान करने के पात्र होंगे।

जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव अधिकारी अधिवक्ता शफाक अहमद खान ने बताया 10 नवंबर को जिला अधिवक्ता संघ जगदलपुर की निर्वाचन से संबंधित बैठक हुई। इस बैठक में संघ के कुछ सदस्यों ने आवेदन पेश कर मतदाता सूची में ऐसे सदस्यों का नाम सूचीबद्ध करने का निवेदन किया कि जो सदस्य सदस्यता शुल्क अदा करने के लिये तत्पर हैं। उनके नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाए। यह निवेदन दिया गया है कि अधिवक्ता संघ की चुनाव की तिथि अनिश्चित काल के लिये बढ़ाई गई है, ऐसी स्थिति में शेष मतदाताओं के नाम जुड़वाने के इच्छुक मतदाताओं को नामांकन दाखिल करने की अनुमति दी जाए।

चुनाव समिति ने आवेदनों पर विचारविमर्श के बाद निर्णय लिया कि अधिवक्ता संघ के ऐसे सदस्य जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है वे 20 नवंबर की शाम 04 बजे तक सदस्यता शुल्क जमा करें तो उनके नाम मतदाता सूची में शामिल कर संशोधित मतदाता सूची जारी कर 20 नवंबर को ही प्रकाशन करवाया जाए। अतिरिक्त मतदाता सूची के प्रकाशन उपरांत सूची अभ्यार्थियों को नि:शुल्क दी जाएगी। इन अधिवक्ताओं को मात्र मतदान करने का अधिकार होगा। चुनाव समिति ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 23 अक्टूबर को लिए गए निर्णय के अवलोकन पर पाया कि इसमें स्पष्ट रूप से कहा गया था कि नाम वापसी, पोस्टल बैलेट, तिथि एवं मतदान एवं मतगणना तिथि को परिवर्तित कर शेष कार्रवाइयां यथावत रखी जाएंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story