जगदलपुर : 03 बजे तक 58.14 प्रतिशत मतदान के साथ 06 विधानसभा क्षेत्रों में संपन्न हुआ मतदान
जगदलपुर, 19 अप्रेल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट की 06 विधानसभा क्षेत्रों में 03 बजे मतदान संपन्न हो गया है। बस्तर लोकसभा क्षेत्र के बीजापुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, कोंटा, सुकमा, नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से यहां मतदान का समय 03 बजे तक ही निर्धरित था। अपराह्न 03 बजे तक बस्तर लोकसभा सीट पर 58.14 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं जगदलपुर और बस्तर विधानसभा क्षेत्र में मतदान 05 बजे तक होगी।
गौरतलब है कि दोपहर 03 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र में 70.93 प्रतिशत हुआ है। वहीं सबसे कम मतदान 35.06 प्रतिशत बीजापुर विधानसभा क्षेत्र में हुई है। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार कवासी लखमा के गृह ग्राम कोंटा में 46.70 और भाजपा उम्मीदवार महेश कश्यप के गृह क्षेत्र बस्तर में 70.56 प्रतिशत मतदान हुआ है। अपराह्न 03 बजे तक विधानसभावार मतदान प्रतिशत बस्तर विधानसभा में 70.56 प्रतिशत, बीजापुर विधानसभा में 35.06 प्रतिशत, चित्रकोट विधानसभा में 62.08 प्रतिशत, दंतेवाड़ा विधानसभा में 56.34 प्रतिशत, जगदलपुर विधानसभा में 61.56 प्रतिशत, कोंडागांव विधानसभा में 70.93 प्रतिशत, कोंटा विस में 46.70 प्रतिशत, नारायणपुर विधानसभा में 59.80 प्रतिशत, कुल मतदान 58.14 प्रतिशत हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।