लोकसभा चुनाव : रीवाडीह में मतदान बहिष्कार का फैला अपवाह : एसडीएम

लोकसभा चुनाव : रीवाडीह में मतदान बहिष्कार का फैला अपवाह : एसडीएम
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनाव : रीवाडीह में मतदान बहिष्कार का फैला अपवाह : एसडीएम


बलौदाजार, 14 अप्रैल (हि.स.)। पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम रीवाडीह में मतदान बहिष्कार संबधित खबरों को जिला प्रशासन से बड़ी गंभीरता से लिया है।

इस विषय की वास्तविक स्थिति को समझने के लिए पलारी एसडीएम श्यामा पटेल,जनपद पंचायत सीईओ रोहित नायक, तहसीलदार देवेंद्र नेताम,पलारी थाना प्रभारी,खनिज अधिकारी संयुक्त टीम बनाकर ग्राम रीवाडीह पहुंचे। टीम ने ग्राम पंचायत में नागरिक,जनप्रतिनिधियो के साथ बैठक कर इस संबध में विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में सरपंच साहू ने बताया कि, गांव में नया रेत घाट स्वीकृत हुआ है। इससे गांव के लोगों में आपसी मन मुटाव है पर इस पूरी बातो में लोकसभा चुनाव में मतदान की बहिष्कार जैसी कोई बात नहीं है ये महज एक अफवाह हैं। ऐसा कोई हमारे गांव में मीटिंग नहीं हुई है। कुछ व्यक्ति अपने निजी स्वार्थ के लिए बरगला रहे हैं। लोकसभा चुनाव के लिए मतदान केंद्र में पूरी तैयारी कर ली गई है, ताकि शांतिपूर्वक मतदान हो सके।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पलारी रोहित नायक ने कहा कि, लोकसभा चुनाव में बहिष्कार की ऐसी कोई सूचना नहीं है, वह गलत है। चुनाव संबंधित मतदान केंद्र का निरीक्षण कर लाइट पानी अन्य संबंधित व्यवस्था के लिए ग्राम पंचायत सचिव से कह दिया गया है, ताकि सुचारू ढंग से चुनाव संपन्न हो। बैठक में एसडीएम श्यामा पटेल ने ग्रामीणों के बातो से संतुष्ट होते हुए सभी से अधिक से अधिक संख्या में मतदान प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story