कोरबा: मतदान करने मतदाताओं ने दिखाया उत्साह, लंबी लाईनें लगाकर कर रहे मतदान
कोरबा 07 मई (हि.स.)। लोकतंत्र पर गहरी आस्था व्यक्त करते हुए अनिवार्य रूप से अपना वोट देने मतदाताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। कोरबा शहर के विभिन्न मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की भीड़ उमड़ रही है तथा लंबी-लंबी लाईनों में लगकर मतदाता अपनी बारी का इंतजार करते हुए मतदान कर रहे हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा व आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई के दिशा निर्देशन में विगत डेढ-दो माह से चलाए गए व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान का सुपरिणाम रहा है कि मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता व्यापक स्तर पर बडी है, वे मतदान के प्रति जागरूक हुए हैं तथा परिणाम स्वरूप आज मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की लंबी-लंबी लाईनें देखी जा रही है। सभी मतदान केन्द्रों में सुचारू रूप से बिना किसी अवरोध के मतदान कार्य सम्पन्न हो रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी / गेवेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।