कोसमर्रा में मतदाता जागरूकता रैली का किया गया आयोजन
धमतरी,11 नवंबर (हि.स.)। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसमर्रा के प्राचार्य चैतराम साहू एवं स्वीप प्रभारी वासुदेव कुमार सोनबेर के मार्गदर्शन में शनिवार को हायर सेकंडरी, माध्यमिक, प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं समस्त स्टाफ ने कोसमर्रा में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया।
एनएसएस के स्वयंसेवक रानी, मनीषा, तोमेश्वरी, तृषा, ज्योति, खुशी, गीतिका, रीना वीणा ने छत्तीसगढ़िया वेशभूषा में सुवा नृत्य मतदान-नृत्य मतदान दीप दान की प्रस्तुति दी। रैली में 'सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो हम सबने यह ठाना है, शतप्रतिशत मतदान कराना नारों के माध्यम से पूरे गांव में सभी चौक चौराहों गली में सभी मतदाताओं को जागरूक किया गया। 17 नवम्बर को शत-प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र पर्व को मनाने का संकल्प दिलाया गया।
इस अवसर पर एनएसएस के-छात्रा रिद्धि-सिद्धि गुंजा डोमेश्वरी काजल दीपिका यमुना ने मतदान पर रंगोली,बनाकर मतदान नृत्य, सुवा नृत्य एवं दीपदान, मतदान आकर्षक प्रस्तुति को ग्रामीणों ने सराहा। इस अवसर पर बालकृष्ण साहू, पुष्पेंद्र, गुरु नरेश कुमार, रविंद्र बंदे, अनिल कुमार साहू, संतोष जगताप हरिश्चंद्र नेताम सीमा सोनी किरण मनहर उत्तरा गंजीर विमल पटेल आर डी साहू उत्तम केतवानी, कमलेश्वरी साहू, वेणुका यादव, मीरा साहू, कविता सिन्हा एवं एनएसएस स्काउट गाइड रेडक्रास एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।