बीजापुर : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में जागरुकता लाने स्वयं सेवकों हुई बैठक

बीजापुर : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में जागरुकता लाने स्वयं सेवकों हुई बैठक
WhatsApp Channel Join Now
बीजापुर : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में जागरुकता लाने स्वयं सेवकों हुई बैठक


बीजापुर, 15 दिसंबर (हि.स.)। जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन एवं जागरूकता लाने के लिए कलेक्टर राजेन्द्र कटारा द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग को जिले में अधिकाधिक प्रचार-प्रसार हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में बीजापुर जिला के बीजादूतीर स्वयं सेवक कार्यकर्ताओं की जागरुकता बैठक शुक्रवार को जिला पंचायत भवन में आहूत किया गया। इस दौरान बीजापुर के 60 स्वयं सेवक उपस्थित रहे।

उपस्थित स्वयं सेवकों को जिला कार्यक्रम अधिकारी लुपेन्द्र महिनाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के बारे में बताया गया कि बेटी है तो कल है बेटी पढेगी तभी हर क्षेत्र में आगे बढेगी बेटी किसी से कम नहीं है हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। आप सभी अपने-अपने क्षेत्र के सभी शाला त्यागी बालिकाओं को शत् प्रतिशत स्कूल से जोडे जाने का प्रयास किया जाना है कोई भी छात्रा स्कूल से वंचित नहीं होना चाहिए। गॉव के सभी स्कूलों में बालिकाओं के लिए शौचालय का निर्माण शत् प्रतिशत होना चाहिए इसकी निगरानी आप लोगों की है आईसीडीएस की सार्वभौमिकरण के बारे में भी बताया गया।

इस दौरान संयुक्त मदर चाईल्ड प्रोटेक्शन कार्ड का उपयोग करते हुए बालिकाओं की उपस्थिति और समान निगरानी एवं देखभाल सुनिश्चित करने के लिए बताया गया शिशु लिंगानुपात में प्रतिवर्ष 02 अंको की वृद्धि करना है 05 वर्ष से कम उम्र के शिशुओं की मृत्यु में प्रतिवर्ष 1.5 अंको की कमी लाना है शत् प्रतिशत संस्थागत प्रसव कराया जाना है 5 वर्ष से कम उम्र के बालिकाओं के पोषण स्तर में सुधार लाने के लिए संयुक्त सहभागिता का प्रयास किए जाने की आवश्यकता है।

बाल सुरक्षातंत्र, संरक्षण तंत्र की जानकारी देते हुए बताया गया कि किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 एवं यौन अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के किय्रान्वयन के माध्यम से बालिकाओं के लिए एक सुरक्षात्मक वातावरण को बढ़ावा दिए जाने के लिए बताया गया बाल श्रम,शिक्षा का अधिकार अधिनियम,बाल यौन शोषण,बाल विवाह, घरेलू हिंसा अधिनियम, अनैतिक मानव व्यापार अधिनियम आदि कानूनी प्रावधानों के बारे में बताया गया।

शासन की महत्वाकांक्षी योजना पोषण अभियान के बारे में बताया गया कि जिले को कुपोषण एवं एनीमिया से मुक्त किया जाना है, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं मिशन वात्सल्य, महिला शक्ति केन्द्र, बेटी बचाव पेटी पढाओं, सखी वन स्टाप सेन्टर, प्रधानमंत्री मातृत्व योजना,नोनी सुरक्षा योजना, बाल संदर्भ योजना, महिला शक्ति केन्द्र आदि के बारे में बताया गया। इस दौरान जिला बाल संरक्षण राहुल कुमार कौशिक, महिला एवं संरक्षण अधिकारी शीला भारद्वाज, जिला संमन्वयक लेखिका साहू उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story