रियासत कालीन बस्तर गोंचा पर्व संचालन समिति 2024 के विवेक पांडे बने अध्यक्ष
जगदलपुर, 3 जून (हि.स.)। रियासत कालीन बस्तर गोंचा पर्व की तैयारी के संबंध में स्थानीय जगन्नाथ मंदिर में 360 घर आरण्यक ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष ईश्वर खंबारी की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में पदेन पाढ़ी एवं पानीग्राही उमाशंकर पाढ़ी, राधाकांत पानीग्राही की अगुवई में 100 ग्रामों के 14 क्षेत्रीय समिति के पदाधिकारियों की मौजूदगी में बस्तर गोंचा पर्व को भव्यता के साथ मनाए जाने का निर्णय लिया गया।
360 कर आरण्यक ब्राह्मण समाज के द्वारा शताब्दियों से अनवरत मनाये जा रहे इस वृहद आयोजन के रियासत कालीन परंपराओं के निर्वहन व संचालन के लिए बस्तर गोंचा पर्व 2024 के निर्विघ्नता पूर्वक संचालन हेतु बस्तर गोंचा पर्व समिति का गठन किया गया जिसमें विवेक पांडे को सर्वसम्मति से बस्तर गोंचा महापर्व 2024 का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। वहीं चिंतामणि पांडे को उपाध्यक्ष, बिंबाधर पाण्डे को कोषाध्यक्ष, चंद्रशेखर पाढ़ी को सचिव एवं ईश्वर पानीग्राही को सह सचिव मनोनीत किया गया है । नव निर्वाचित बस्तर गोंचा अध्यक्ष विवेक पांडे के नेतृत्व में समिति के कार्यकारिणी के गठन के साथ ही बस्तर गोंचा महापर्व की तैयारी शुरू हो गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।