कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत का अपमान: कांग्रेसियों का उग्र प्रदर्शन, कटघोरा रेंजर को नोटिस जारी
कोरबा/कटघोरा, 05 अक्टूबर (हि. स.)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महासचिव हरीश परसाई के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने शनिवार को डीएफओ कटघोरा कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और एसडीओ संजय त्रिपाठी को ज्ञापन सौंप कर दोषी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की मांग की है।
वनमंडलाधिकारी -वनमंडल कटघोरा कार्यालय परिसर में बीते जून माह में पर्यावरण दिवस मनाया गया था, जिसमें परिसर में अतिथियों एवं उपस्थितजनों ने बड़ी मात्रा में पौधरोपण किया था। पेड़ों को लगाने के बाद अतिथियों का नेम प्लेट एवं उनकी माता का नाम लिखकर लगाया गया था। तीन दिन पूर्व सांसद का नेम प्लेट कूड़ेदान में मिला। उक्त नेमप्लेट पर एक कांग्रेसी नेता की नजर पड़ी और सभी नेताओं को इसकी जानकारी दी गई। कांग्रेसियों ने मांग की कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें वरना उग्र आंदोलन किया जाएगा।
हरिश परसाईं के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने वनमंडल कटघोरा कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और डीएफओ को बर्खास्त करने की मांग करते हुए हल्ला बोल दिया। आंदोलन प्रदर्शन में शहर कांग्रेस कमेटी कटघोरा अध्यक्ष राजीव लखनपाल एंव युवा कांग्रेस जिला महासचिव मधुसूदन दास के संयुक्त नेतृत्व में हुआ। कटघोरा वनमंडल की लापरवाही से कूड़े में मिले कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास के नेम प्लेट के मामले को लेकर वनमंडल कार्यालय में जमकर नारेबाज़ी करते हुए अधिकारियो से माफ़ी माँगने एव जिम्मेदार अधिकारी के ऊपर कार्रवाई की माँग को लेकर कटघोरा में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन को देखते हुए तुरंत वनविभाग द्वारा रेंजर अशोक मन्नेवार को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कार्रवाई का आश्वासन देते हुए विभाग द्वारा खेद व्यक्त किया गया, तब जाकर समस्त कांग्रेसी शांत हुए। इस अवसर पर शेख इश्तियाक, राजीव लखन पाल, अशरफ मेमन, हसन अली, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष दीपक वर्मा, युकां उपाध्यक्ष दीपेश यादव, शिवनंदन कुजूर, विनोद उर्रे,राज जायसवाल, जय कंवर, ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कारके, मुकेश ऊसर्वर्षे, श्रवण कुमार, निसार अहमद, रविंद्र मोहन बघेल, घनश्याम मालवणी, हरीश यादव, रमेश यादव, आदिल, अयान, उमेश यादव सहित कांग्रेस युवा कांग्रेस एनएसयूआई के साथी उपस्थित थे।
आंदोलन के बाद डीएफओ को होश आया, तब हुई कार्रवाई
कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत की नाम पट्टिका कचरे के ढेर में मिलने के मामले में कांग्रेसजनों की आपत्ति और आंदोलन के उपरांत कटघोरा वन मंडल अधिकारी कुमार निशांत को होश आया और कटघोरा रेंजर अशोक मन्नेवार को नोटिस जारी कर जवाब प्रस्तुत करने कहा है। नोटिस में कहा गया है कि कटघोरा वनमण्डल अंतर्गत कटघोरा परिक्षेत्र में विगत माह जुलाई को शासन के निर्देशानुसार एक पेड माँ के नाम वन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें कोरबा लोकसभा सांसद ज्योत्सना चरणदास मंहत सम्मिलित हुई थीं। उनके द्वारा पौधा रोपण के समय रोपित पौधा के सम्मुख उनके नाम का बोर्ड भी लगाया गया था, जो समाचार के अनुसार वनमण्डल कटघोरा के पीछे जिला सहकारी बैंक के पास कूड़े के पास पड़ा मिला है। अत: उक्त संबंध में अपना स्पष्टीकरण 03 दिवस के भीतर उप वन मण्डल अधिकारी पाली के माध्यम से डीएफओ कार्यालय में प्रेषित करना सुनिश्चित करें, अन्यथा इस संबध में कुछ नहीं कहना है, मान कर एकपक्षिय अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।