डोड़की में अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट का क‍िया घेराव

WhatsApp Channel Join Now
डोड़की में अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट का क‍िया घेराव


धमतरी, 31 जुलाई (हि.स.)। ग्राम डोड़की की सीमा में लगे शासकीय भूमि में अवैध अतिक्रमण की शिकायत लेकर ग्रामीणों ने गुरुवार काे कलेक्ट्रेट का घेराव किया। ग्रामीणों ने अवैध निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाकर अतिक्रमण हटाने की मांग की है। इस दौरान पुलिस बल तैनात था।

ग्राम पंचायत डोड़की के सरपंच रामबती अश्वनी सिन्हा, उप सरपंच नोमेश सिन्हा, दिलीप सिन्हा एवं रजनी ध्रुव ने बताया कि ग्राम डोड़की एवं शंकरदाह की सरहद सीमा का सीमांकन विगत कुछ माह पूर्व शासन के द्वारा कराया गया था। इसके रिपोर्ट में दोनों गांवों की सीमा में अतिक्रमण करना पाया गया है। जिसकी शिकायत पूर्व में तहसीलदार को किया गया था। इस पर चिंता राम सिन्हा के द्वारा स्टांप में लिखित दिया गया था कि अतिक्रमण करते पाए जाने पर स्वयं अपना अवैध कब्जा हटा देगा। लेकिन सीमांकन होने के बाद अवैध अतिक्रमण हटाने कहा गया तो इसके द्वारा फिर से अवैध कब्जा में निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि अतिक्रमणकारी कब्जा नहीं हटा रहा है। गांव वालों ने कहा कि संबंधित व्यक्ति पर तत्काल कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जा हटाया जाएं। इस दौरान ग्रामीण ईश्वर लाल सिन्हा, भेदू साहू, युगल किशोर, मोहन सिन्हा, हेमशंकर सिन्हा, राकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

Share this story