बरबांधा के ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से शांतिपूर्ण मतदान की दी सहमति

बरबांधा के ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से शांतिपूर्ण मतदान की दी सहमति
WhatsApp Channel Join Now
बरबांधा के ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से शांतिपूर्ण मतदान की दी सहमति


धमतरी,10 नवंबर (हि.स.)। नगरी ब्लाक के ग्राम बरबांधा के ग्रामीणों ने पिछले दिनों गांव में ही मतदान केन्द्र की मांग किया था। इस बात को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी ने ग्रामीणों के साथ बैठक आहूत करने के निर्देश अधिकारियों को दिये थे।

निर्देश के परिपालन में 10 नवंबर को जनपद पंचायत नगरी में जनपद सीईओ एवं तहसीलदार कुकरेल की उपस्थिति में ग्रामीणों की बैठक ली गई। बैठक में अधिकारियों से ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि आगामी चुनाव में मतदान के लिए सभी प्रक्रिया पूरी कर ग्राम बरबांधा में मतदान केन्द्र खोलने का प्रस्ताव भेजा जायेगा। इस पर ग्रामीणों ने भी अधिकारियों को आश्वस्त किया है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 में सभी ग्रामीण मतदान केन्द्र डोंगरीपारा बरबांधा-94 में शांतिपूर्ण मतदान करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story