बलरामपुर : समाधान शिविर में ग्रामीणों को मिली योजनाओं की जानकारी, जनमन पत्रिका बनी मार्गदर्शक

WhatsApp Channel Join Now
बलरामपुर : समाधान शिविर में ग्रामीणों को मिली योजनाओं की जानकारी, जनमन पत्रिका बनी मार्गदर्शक


बलरामपुर, 14 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिले में सुशासन तिहार के अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार काे विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत जतरो में भी शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में जनसंपर्क विभाग द्वारा मासिक पत्रिका छत्तीसगढ़ जनमन व फोल्डर-सुशासन तिहार का वितरण किया गया, जिसे ग्रामीणों ने उपयोगी और लाभदायक बताया। शिविर में आये सभी लोगों को जनमन पत्रिका का वितरण किया गया। पत्रिका में राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं, नवाचारों, नीतियों, आमजन तक पहुँचे विकास कार्यों एवं उपलब्धियों व लाभान्वित हुए हितग्राहियों की जानकारी, योजनाओं के लाभ, आंकड़ों और अनुभवों को संकलित किया गया है, जिससे ग्रामीणों को न केवल योजनाओं की जानकारी मिलती है, बल्कि उन्हें प्रेरणा भी मिलती है कि वे कैसे इन योजनाओं से लाभान्वित हो सकते हैं।

शिविर में आए कई ग्रामीणों ने जनमन पत्रिका को पढ़कर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस पत्रिका के माध्यम से हमें राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी प्राप्त हो रही है। कई हितग्राहियों ने कहा कि वे अब तक कुछ योजनाओं से अनभिज्ञ थे, पर इस पत्रिका के माध्यम से उन्हें योजनाओं की प्रक्रिया और पात्रता के बारे में समझ पाए। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के आमजन, विशेषकर महिलाएं, बुजुर्ग वर्ग के लोग भी योजनाओं से जुड़ने के लिए प्रेरित हो रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय

Share this story