ग्रामीणों ने देवरी बाइपास मार्ग में चक्काजाम कर किया प्रदर्शन

ग्रामीणों ने देवरी बाइपास मार्ग में चक्काजाम कर किया प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
ग्रामीणों ने देवरी बाइपास मार्ग में चक्काजाम कर किया प्रदर्शन


ग्रामीणों ने देवरी बाइपास मार्ग में चक्काजाम कर किया प्रदर्शन


कांकेर, 12 मार्च(हि.स.)। जिला मुख्यालय के देवरी बाइपास मार्ग में आसपास के गांव के ग्रामीणों ने सडक़ मरम्मत और लो वोल्टेज की समस्या को लेकर आज मंगलवार को करीब ढाई घंटे तक चक्काजाम कर प्रदर्शन किया। इस दौरान बाइपास मार्ग बाधित रहा और वाहनों की लंबी कतार लग गई। प्रशासन द्वारा 15 दिनों के भीतर समस्या का समाधान करने के आश्वासन पर ग्रामीण मार्ग से हटे और यातायात बहाल किया गया।

ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से बाइपास मार्ग से लगे आसपास के 10 गांवों के ग्रामीण खस्ताहाल सडक़ और बिजली की समस्या से परेशान है। भारी वाहनों के चलने की वजह से सड़क पर हुए बड़े-बड़े गड्ढों के कारण लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं, तो वहीं लो वोल्टेज व बिजली काटने से किसानों की फसल चौपट हो रही है। बिजली की समस्या से बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित है। शिकायत के बाद भी विभागों की अनदेखी से आक्रोशित ग्रामीणों ने बाइपास मार्ग जाम कर दिया। ग्रामीण सड़क पर टेंट लगाकर लगभग ढाई घंटे तक बैठे रहे। ग्रामीणों का कहना है कि अगर शासन-प्रशासन उनकी समस्याओं का जल्द निराकरण नहीं करेगी, तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में माकड़ी में बना पुल जर्जर होने के कारण भारी वाहनों को पूल से गुजरने पर रोक लगा दिया गया। पूल बंद होने से भारी वाहनों को बाइपास से देवरी होते माकड़ी के लिए डाइवर्ट किया गया था। भारी वाहनों के चलते मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है। ग्रामीण लगातार मार्ग की मरम्मत की मांग कर रहे है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story