आईईडी विस्फोट से ग्रामीण घायल
बीजापुर, 2 जून (हि.स.)। जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र अंर्तगत तोयानाला के पास नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बल को निशाना बनाने के लिए लगाए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में ग्रामीण आ गया, जिससे उसके दाएं पैर के चिथड़े उड़ जाने से ग्रामीण युवक माड़वी नन्दा अपाहिज हो गया। बीजापुर एसपी डॉ.जितेंद्र यादव ने इसकी पुष्टि की है।
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्रामीण माड़वी नन्दा (35 वर्ष ) निवासी छुटवाई स्कूलपारा, जो अपने निजी ट्रेक्टर से काम के सिलसिले में आज रविवार सुबह लगभग 10 बजे तर्रेम की ओर जा रहा था। छुटवाई और गुण्डम के मध्य तोयानाला के पास ट्रेक्टर रोककर सड़क किनारे लघुशंका के लिये गया, जहां नक्सलियों द्वारा लगाये गये प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से ग्रामीण माड़वी नन्दा गंभीर रूप से घायल हो गया। नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलो को नुकसान पहुंचाने की नीयत से प्रेशर आईईडी लगाया गया था, ग्रामीण के घायल होने की सूचना पर जवानों ने त्वरित उपचार के लिए घायल को चिन्नागेलुर कैम्प लाया और ग्रामीण का प्राथमिक उपचार के उपरान्त बेहतर उपचर के लिए जिला अस्पताल बीजापुर रवाना किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / गेवेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।