दंतेवाड़ा : नक्सलियों के ग्राम रक्षा दल (जीआरडी) सदस्य ने किया आत्मसमर्पण
दंतेवाड़ा, 31 जनवरी (हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान लोन वर्राटू (घर वापस आईये अभियान) के तहत मलांगेर एरिया कमेटी का प्रतिबंधित नक्सली संगठन में गोण्डेरास पंचायत ग्राम रक्षा दल (जीआरडी) सदस्य देवा कवासी पिता हुंगा कवासी उम्र 32 वर्ष जाति मुरिया निवासी गोण्डेरास नेडीपारा थाना गादीरास जिला सुकमा ने आज 31 जनवरी को डीआरजी कार्यालय दंतेवाड़ा में आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पण कराने में 111वीं वाहिनी सीआरपीएफ दंतेवाड़ा का विशेष योगदान रहा।
लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 169 इनामी नक्सली सहित कुल 666 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं। उल्लेखनीय है कि छग शासन की पुनर्वास नीति के प्रचार-प्रसार से प्रभावित होकर नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर मुख्य धारा से जुड़ रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।