केन्द्रीय बजट में गरीब-किसान, युवाओं और महिलाओं का रखा गया है विशेष ख्याल : विकास केडिया
रायगढ़, 23 जुलाई (हि.स.)। केन्द्रीय बजट को लेकर रायगढ़ जिला भाजपा उपाध्यक्ष विकास केडिया ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, यह बजट मोदी सरकार 2.0 के कार्यकाल में विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण हेतु निर्धारित किए गए लक्ष्य को हासिल करने में मील के पत्थर की भूमिका निभायेगा। इस बजट में विशेष रूप से देश के गरीब , अन्नदाता किसान, युवाओं और महिलाओं के प्रति मोदी सरकार की स्पष्ट प्रतिबद्धता नजर आ रही है क्योंकि बजट में इन सभी चार वर्गों का विशेष रूप से ख्याल रखा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान / गायत्री प्रसाद धीवर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।