कांकेर : विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची हरणगढ़, केंद्र की योजनाओं की दी गई जानकारी

कांकेर : विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची हरणगढ़, केंद्र की योजनाओं की दी गई जानकारी
WhatsApp Channel Join Now
कांकेर : विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची हरणगढ़, केंद्र की योजनाओं की दी गई जानकारी


कांकेर, 23 दिसंबर (हि.स.)। विकसित भारत संकल्प यात्रा शनिवार को पखांजूर पहुंची जिसका पहला आयोजन ग्राम पंचायत हरणगढ़ में किया गया। विकासखंड कोयलीबेड़ा में 25 जनवरी तक इस यात्रा के 80 आयोजन होने हैं। जिसकी सुरुआत आज ग्राम पंचायत हरणगढ़ से की गई और आज ही इसका दूसरा आयोजन ग्राम पंचायत चाण्क्यपुरी में किया गया। इस यात्रा के दौरान केंद्र की योजनाओं का संचालन कर रहे विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए, जिसमें अधिकारियों ने योजना की जानकारी दी गई और हितग्राहियों के आवेदन भी लिए।

केंद्र की योजनाओं से लाभांवितों द्वारा मेरी कहानी मेरी जुवानी के तहत उपस्थित जनों को योजना और उससे होने वाले लाभ के संबध में अपना अनुभव और उससे होने वाला लाभ लोगों को बताया गया।आज केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार और हितग्राहियों से संवाद के लिए शुरुआत की गई भारत संकल्प विकास यात्रा पखांजूर के ग्राम पंचायत हरणगढ़ पहुंची। इस यात्रा का स्वागत ग्राम पंचायत की महिला स्वासहायता समूह की महिलाओं द्वारा स्वागत गीत गाकर किया गया। इस दौरान महिलाओं ने नाट्य कला की भी प्रस्तुति देकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।

कायर्क्रम में केंद्र सरकार की योजनाओं को संचालित कर रहे विभागों द्वारा स्टाल भी लगाए गए। इस दौरान उपस्थिति अधिकारियों ने योजनाओं के संबंध में पूरी जानकारी दी, साथ ही योजनााओं का लाभ दिलाने के लिए नए आवेदन भी लिए गए। इस दौरान केंद्र की योजनाओं का लाभ लेने वाले हितग्राहियों ने मेरी कहानी मेरी जुवानी के तहत योजना से हुए लाभ के संबंध में उपस्थित ग्रामीणों को जानकारी दी।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story