कंडेल में खण्ड धमतरी का विजयादशमी उत्सव मनाया गया

WhatsApp Channel Join Now
कंडेल में खण्ड धमतरी का विजयादशमी उत्सव मनाया गया


कंडेल में खण्ड धमतरी का विजयादशमी उत्सव मनाया गया


धमतरी,27 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ खण्ड धमतरी का विजयादशमी उत्सव 27 अक्टूबर को गौरव ग्राम कंडेल में मनाया गया। इस अवसर पर पथ संचलन शिशु मंदिर कंडेल से निकलकर सितारा चौक,श्री वास्तव चौक, गांधी चौक, श्रीराम चौक,सुभाष चौक, बाजार चौक होते हुए श्री राम चौक पहुंचा। पथ संचलन का यहां विराम हुआ।

पथ संचलन के पश्चात मंचीय कार्यक्रम हुआ। स्वयं सेवकों द्वारा योग व्यायाम, आसन किया गया। इसके पश्चात अतिथियों द्वारा पूजा अर्चना व शस्त्र पूजा कर, संघ प्रार्थना की गई। पश्चात अतिथियों का परिचय व सुभाषित, अमृत वचन,गीत के पश्चात अतिथियों का उद्बोधन प्राप्त हुआ।

अतिथि के रूप में जिला सह संघचालक जितेन्द्र यदु, खण्ड सह संघचालक गोपाल साहू, योगेश्वर साहू से.नि व्याख्याता, मुख्य वक्ता धनेश्वर निर्मलकर जिला कार्यवाह मौजूद रहे।

अध्यक्षता कर रहे योगेश्वर साहू ने संघ की स्थापना व संघ के कार्यों के बारे में बताया। राष्ट्र की प्रगति में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की महत्ता को बताया। मुख्य वक्ता धनेश्वर निर्मलकर ने संघ के छह उत्सवों को बताते हुए समाज में व्याप्त कुरीतियों का समाज में फैलाव को बताया तथा समाज को इन बुराइयों को रोकने आव्हान किया। उपस्थितजनों से शाखा आने व राष्ट्र की प्रगति में अपना योगदान देने आग्रह किया। इस अवसर पर ठाकुर राम विभाग प्रचारक, घनश्याम साहू विभाग सह कार्यवाह, मनोज कश्यप जिला प्रचारक, राधेश्याम साहू, राकेश साहू, शिशुपाल महमल्ला, मनोहर सिन्हा, छबिलराम, ग्रामीण जन यतीश भूषण श्रीवास्तव, एमआर कमलवंशी, गिरधर सार्वा,कामता राम ढीमर, थमेश्वर कुमार साहू उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story