धमतरी : विद्याकुंज स्कूल ने जीती अंडर-17 फुटबाल स्पर्धा

धमतरी : विद्याकुंज स्कूल ने जीती अंडर-17 फुटबाल स्पर्धा
WhatsApp Channel Join Now
धमतरी : विद्याकुंज स्कूल ने जीती अंडर-17 फुटबाल स्पर्धा


धमतरी : विद्याकुंज स्कूल ने जीती अंडर-17 फुटबाल स्पर्धा


धमतरी,28 नवंबर (हि.स.)। धमतरी शहर के पीजी कालेज खेल मैदान में आयोजित अंडर-17 इंटर स्कूल फुटबाल प्रतियोगिता में विद्याकुंज स्कूल ने बाजी मारी। फाइनल मुकाबले में विद्याकुंज स्कूल ने मेनोनाइट इंग्लिश स्कूल को एक गोल से हराकर अंडर-17 फुटबाल स्पर्धा की ट्राफी अपने नाम की।

शहर में धमतरी फुटबाल क्लब ने तीन दिवसीय अंडर-17 इंटर स्कूल फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अंतिम दिन मंगलवार 28 नवंबर को फाइनल मैच हुआ। फाइनल मैच में विद्याकुंज की टीम और मेनोनाइट इंग्लिश स्कूल की टीम पहुंची। दोनों टीम के बीच मुकाबला दोपहर दो बजे शुरू हुआ। निर्धारित समय में मेनोनाइट की टीम एक भी गोल नहीं कर पाई। विद्याकुंज की टीम ने एक गोल से यह मैच अपने नाम किया। विद्याकुंज स्कूल की ओर से आर्यन कोटवानी ने गोल दागा। इस तरह विद्याकुंज फुटबाल प्रतियोगिता की विजेता रही। अतिथियों ने विजेता टीमों को पुरस्कार व ट्राफी देकर सम्मानित किया। बीसीएस पीजी कालेज मैदान में आयोजित अंडर-17 फुटबाल मुकाबले में नौ स्कूलों की टीमें शामिल हुई। तीसरे दिन मंगलवार को सेमी फाइनल मुकाबला हुआ। पहला सेमीफाइनल मैच नगर निगम स्कूल0 स्कूल और विद्याकुंज स्कूल के बीच खेला गया। एक के मुकाबले दो गोल से विद्याकुंज की टीम विजयी रही और फाइनल में पहुंची। दूसरा सेमीफाइनल मैच आत्मानंद और मेनोनाइट स्कूल के बीच हुआ, जिसमें मेनोनाइट एक के मुकाबले दो गोल करके फाइनल में स्थान बनाया। मेनोनाइट की तरफ से गोल दीपेश व भौमिक ने गोल किया। कोच राजेश नायर ने बताया कि धमतरी में फुटबाल खेल को बढ़ावा देने के लिए आयोजन किया जा रहा है। अंडर-17 फुटबाल प्रतियोगिता में नौ स्कूल की टीमें शामिल हुई। विद्याकुंज स्कूल की दो टीम, नत्थूजी जगताप नगर पालिक निगम धमतरी, सोरिद स्कूल, माडल इंग्लिश स्कूल, मेनोनाइट इंग्लिश स्कूल, सेंट जेवियर्स स्कूल, स्वामी आत्मानंद बठेना, डीपीएस की टीमें शामिल हुईं। मैच के निर्णायक यशवंत साहू रहे। इस अवसर पर शिवा साहू, निहाल सिन्हा, मानस, लयश साहू, तेजश साहू, हरीश सिन्हा, डीके साहू, सुरेश साक्षी, रितेश नेताम सहित अन्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story