नारायणपुर : इरकभट्टी कैंप पर नक्सलियों के बीजीएल हमले का वीडियो हुआ वायरल

नारायणपुर : इरकभट्टी कैंप पर नक्सलियों के बीजीएल हमले का वीडियो हुआ वायरल
WhatsApp Channel Join Now
नारायणपुर : इरकभट्टी कैंप पर नक्सलियों के बीजीएल हमले का वीडियो हुआ वायरल


नारायणपुर, 7 जून (हि.स.)। जिले में दो दिन पहले नक्सलियों ने अबूझमाड़ के इरकभट्टी पुलिस कैंप पर बीजीएल से हमला किया था। जिसका एक वीडियो शुक्रवार को वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जवान हमले के बाद मोर्चा संभालते नजर आ रहे हैं। नक्सलियों के इस बीजीएल हमले से एक जवान बाल-बाल बचते देखा जा सकता है। नक्सलियों के हमले के बाद कैंप के जवानों के जवाबी कार्रवाई में नक्सली भग खड़े हुए। इसी बीच बैरक के अंदर मौजूद कुछ जवानों ने नक्सली हमले का वीडियो बना लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। लगभग दो मिनट के इस वयरल वीडियो में गोलियों की आवाज भी सुनाई दे रही है। उल्लेखनीय है कि यह कैंप कुछ दिन पहले ही खोला गया है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इसे नक्सलियों की बैखलाहट बताया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story