जगदलपुर : व्हीएचपी एक जनवरी से देगा श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण

जगदलपुर : व्हीएचपी एक जनवरी से देगा श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : व्हीएचपी एक जनवरी से देगा श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण


22 जनवरी को श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन सभी हिंदू परिवार पांच दीपक प्रज्वलन करने का किया आह्वान

जगदलपुर, 17 दिसंबर (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद ने अक्षत कलश यात्रा को लेकर श्रीजगन्नाथ मंदिर में रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता में व्हीएचपी के विभाग प्रचारक हेमंत पांडे ने अक्षत कलश यात्रा के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि अयोध्या से पहुंचे कलश को श्रीजगन्नाथ मंदिर परिसर के श्रीराम मंदिर में स्थापित किया गया है। जिसे बस्तर जिले के 60 मंडल केंद्रों और नगर 24 बस्ती में इस अक्षत कलश का वितरण किया जायेगा। प्रभारी उस अक्षत कलश को अपने-अपने मंडलों के मंदिरों में स्थापित कर उसका प्रचार-प्रसार भजन कीर्तन अथवा शोभायात्रा के माध्यम से करेंगे। हेमंत पांडे ने बताया कि 01 जनवरी को अक्षत कलश के माध्यम से जिले के प्रत्येक हिन्दू परिवारों तक विश्व हिंदू परिषद के स्वयं सेवक पहुंचेंगे और उन्हें अयोध्या के श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रित करेंगे।

विभाग प्रचारक ने बताया कि श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए कार सेवकों को विशेष निमंत्रण भेजा गया है, इसके अतिरिक्त 22 जनवरी को जिले के विभिन्न मंदिरों में हनुमान चालीसा और अखंड रामायण का पाठ किया जायेगा और बड़ी एलईडी स्क्रीन पर श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण किया जायेगा। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि आह्वान पत्रक के माध्यम से भी हिंदू परिवारों से अपील की जा रही है कि 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन सभी हिंदू परिवार अपने अपने घरों में कम से कम 05 दीपक का प्रज्वलन अपने घरों में अवश्य से करें, तोरण द्वार लगाएं, घरों को झालर से सजाएं। व्हीएचपी का कहना है कि निधि संग्रह में जिन परिवारों ने सहायता कि थी इसके अतिरिक्त सभी हिंदू परिवारों तक व्हीएचपी अक्षत कलश के साथ निमंत्रण लेकर पहुंचेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story