जगदलपुर : बहुरूपिया इसाई नित्यानंद के कार्यक्रम पर रोक लगाने विहिप ने सौपा ज्ञापन
जगदलपुर, 22 मई (हि.स.)। इसाई पंथ प्रचारक अपने नाम के आगे साधू जोडकर हिन्दू धर्म के साधू-संतों की भगवा वेशभूषा धारण कर इसाई पंथ का प्रचार करने वाले इसाई पादरी नित्यानंद के विरोध में विहिप बजरंगदल व हिंदू समाज के द्वारा जिला कलेक्टर को आयाेजित कार्यक्रम को रोकने के लिए ज्ञापन सौंपा गया, वहीं सिटी कोतवाली जगदलपुर में नित्यानंद एवं इनके सहयोगियों पर अपराध दर्ज करने के लिए ज्ञापन दिया गया है।
विहिप जिला अध्यक्ष हरि साहू ने आज बुधवार को बताया कि 24, 25 एवं 26 मई 2024 को इसाई पंथी द्वारा जगदलपुर में समागम कार्यक्रम रखा गया है। बस्तर जिले के विभिन्न स्थानों पर बैनर पोस्टर लगाया गया है जिसमें मुख्य वक्ता इसाई पादरी नित्यानंद अपने नाम के आगे साधू लिखकर भगवा कपड़े मे दिख रहे है। चूंकि हमें जानकारी है की नित्यानंद के यू ट्यूब पर अनेक वीडियो हैं, जिसमें भगवा वेशभूषा में इसाई पंथ का प्रचार करते दिख रहे हैं। बस्तर जिले में इसाई पंथ प्रचार हेतु इसाई संगठन ने बुलाया है। कुछ कथित असामाजिक तत्वों द्वारा ग्रामो के भोले-भाले आदिवासी समाज के जनो व माहरा समाज को भ्रमित करने कहा जा रहा है, कि एक साधु जो हिन्दू है, आने वाला है जिसमें सबको आना है, जो की निंदनीय है। ऐसी अनैतिक् गतिविधि का विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल, हिन्दू समाज, विभिन्न हिंदू संगठन, इसका कड़ा विरोध करता है। साधु नित्यानंद जैसे बहुरूपिया को जगदलपुर आने से नहीं रोका गया तो विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं सर्व हिन्दू समाज विभिन्न संगठन, इसका कड़ा विरोध करेगा जिसकी जवाब देही शासन एवं प्रशासन की होगी।
इस दौरान विहिप जिला अध्यक्ष हरि साहू,जिला मंत्री हरि साहू, विहिप पूर्व पदाधिकारी योगेंद्र कौशिक, कैलाश राठी,सुभाष राय, जिला उपाध्यक्ष उमा गुप्ता, नगर अध्यक्ष पवन राजपूत, बजरंगदल जिला संयोजक घनश्याम नाग, बजरंगदल जिला सह संयोजक मुन्ना बजरंगी, जिला सह संयोजक खीरेंद्र दास, जिला गौ रक्षा विष्णु ठाकुर, नगर संयोजक भवानी चौहान, नगर सुरक्षा प्रमुख शुभम ठाकुर, नगर सह गौ रक्षा सुदेश बघेल, नगर साप्ताहिक मिलन प्रमुख सन्नी रेली, काशी चालकी, अंशु नाग, पवन व समस्त हिंदू समाज के सदस्य गण उपस्तिथ थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे
-------------------
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।