महासमुंद : विहिप व बजरंग दल ने फिल्म आदिपुरुष के विरोध किया पुतला दहन

WhatsApp Channel Join Now
महासमुंद : विहिप व बजरंग दल ने फिल्म आदिपुरुष के विरोध किया पुतला दहन


महासमुंद, 19 जून (हि.स.)। फिल्म आदिपुरुष रिलीज़ होते विवादों में घिरी हुई है। इस फिल्म के डायलॉग के कारण आदिपुरुष के निर्माताओं की जमकर आलोचना की जा रही है। वहीं, महासमुंद शहर सहित जिले के सभी ब्लॉक में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा आदिपुरुष फिल्म के विरोध में सोमवार को महासमुंद के बारोंडा चौक और पिथौरा के बार चौक पर पुतला दहन किया गया।

उल्लेखनीय है कि आदिपुरुष फिल्म का लगातार हिंदू संगठनों और हिंदू समाज द्वारा विरोध किया जा रहा है। बजरंग दल ने कहा कि आदिपुरुष फिल्म रामायण के मद्देनजर बनाया गया है। जिसमें भगवान राम हनुमान जी सहित सभी पात्रों के संवाद अशोभनीय अमर्यादित है, जिससे हिंदू समाज आहत है। उक्त फिल्म के किरदारों को लेकर भी आपत्ति जताया गया था। आदिपुरुष फिल्म को बैन करने की मांग करते हुए उक्त फिल्म के डायरेक्टर ओम रावत और डायलॉग राइटर मनोज मुंतजिर का पुतला दहन कर विरोध किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

Share this story