जगदलपुर : स्वामी आत्मानंद स्कूल में चयनित विद्यार्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन 21 मई तक

जगदलपुर : स्वामी आत्मानंद स्कूल में चयनित विद्यार्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन 21 मई तक
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : स्वामी आत्मानंद स्कूल में चयनित विद्यार्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन 21 मई तक


जगदलपुर, 18 मई (हि.स.)। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय धरमपुरा में प्रवेश लेने के लिए 14 मई को लाटरी के द्वारा चयन प्रक्रिया पूरी किये जाने के बाद चयनित विद्यार्थियों की सूची स्कूल के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है। कक्षा पहली के रिक्त 50 सीटों के लिए लाटरी निकाली गई।

इससे पहले इन सीटों में से बीपीएल परिवारों के लिए 25 प्रतिशत सीट आरक्षित किया गया। इन 12 आरक्षित सीटों में से 06 बालक एवं 06 बालिकाओं का चयन हुआ। शेष 38 सीटों में से 19 बालक एवं 19 बालिकाओं के चयन के लिए लाटरी निकाली गई। इसी तरह कक्षा तीसरी के लिए चार सीट पर दो बालक और दो बालिका। कक्षा चौथी और पांचवी के लिए तीन-तीन सीटों पर तथा कक्षा 06वीं के लिए एक सीट पर लॉटरी निकाली गई। चयनित छात्रों की सूची सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है। विद्यार्थियों के दस्तावेज सत्यापन के लिए निर्धारित 18 मई को बढ़ाकर 21 मई किया गया है। पालक विद्यालय में सूची का अवलोकन कर दस्तावेज सत्यापित करवाकर प्रवेश सुनिश्चत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि तक दस्तावेज जमा नहीं कराने की स्थिति में प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story