सेक्टर अधिकारी के 72 और मतदान दल के 175 वाहनों में लग गया जीपीएस सिस्टम

सेक्टर अधिकारी के 72 और मतदान दल के 175 वाहनों में लग गया जीपीएस सिस्टम
WhatsApp Channel Join Now


सेक्टर अधिकारी के 72 और मतदान दल के 175 वाहनों में लग गया जीपीएस सिस्टम


बेमेतरा, 13 नवंबर (हि.स.)। सेक्टर अधिकारी सहित मतदान दलों को पोलिंग बूथ तक सुरक्षित आने-जाने हेतु अधिग्रहित वाहनों में ग्लोबल पोजिशन सिस्टम (जीपीएस) लगाया गया है, जिससे उनके लोकेशन की लगातार मॉनिटरिंग होगी। ज़िला परिवहन अधिकारी अरविंद भगत ने बताया कि सेक्टर अधिकारी एवं मतदान दलों की अधिग्रहित 260 वाहनों में जीपीएस लगाया जाना है। अब तक सेक्टर अधिकारी 72 एलएमवी (छोटी गाड़ी) एवं मतदान दल हेतु 175 बस वाहनों में जीपीएस लगाया गया। उसके अलावा तीन ट्रकों में भी जीपीएस लगाया गया है। शेष मंगलवार या बुधवार तक जीपीएस लगाने का काम पूरा हो जाएगा।

स्थैतिक मजिस्ट्रेट की गाड़ियों में जीपीएस लगाया जा रहा है। जीपीएस लगी गाड़ियों से अधिकारी और आयोग पूरी तरीके से नजर रखेंगे। कहीं किसी प्रकार की दिक्कत होने पर तत्काल वहां फोर्स मुहैया कराई जाएगी। ज़िले की तीनों विधानसभा के लिए अलग/अलग टीम बनाई गई है। हर टीम में एक पुलिस अधिकारी एक मजिस्ट्रेट और एक वीडियोग्राफर जैव। उड़नदस्ता टीम आचार संहिता की निगरानी कर रही है। अगर कहीं कोई निर्वाचन को प्रभावित करने के लिए पैसे बांटे जा रहे हो, शराब या कपड़े बांटे जा रहे हो या बल पूर्वक पर मतदाताओं को धमकाने की कोशिश कर हो तो उसके खिलाफ उड़नदस्ता टीम प्राथमिकी दर्ज करा सकती है। कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस. एल्मा ने एफएसटी एवं एसएसटी की टीमों को अब और तेजी गति एवं मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story